मीराबाई का जन्म कुडकी, पाली जिले, राजस्थान, भारत में एक राजपूत शाही परिवार में हुआ था, फिर उन्होंने अपना बचपन राजस्थान के मेड़ता में बिताया। मीराबाई की जयंती हर साल अक्टूबर माह में अश्वनी मास की शरद पूर्णिमा को मनाई जाती है। उनका जन्म सन 1498 ई मे मेवाड़ के राजघराने में हुआ था। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
{{com.CommentedByName}}
{{com.CommentMessage}}